किशनगंज, फरवरी 18 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम टेढ़ागाछ में सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच फरहीन 11 झाला क्रिकेट टीम एवं तैमूर अली मुसहरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। फरहीन एलेवन झाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फरहीन 11 झाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर धुंआ धार बल्ले बाजी करते हुए 230 रन बनाई। वहीं फरहीन इलेवन झाला टीम के तरफ से बल्ले बाजी करते हुए प्रियांशू मिश्रा ने 18 छक्के के बदौलत 124 रन बनाएं। और अपने टीम के लिए एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तैमूर अली क्रिकेट मुशारा की टीम ने 16.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर मैच जीत गई। और फाइनल में अपना दूसरा स्थान बनाई। इस मैच का मैन ऑ...