मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। मुशहरी सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति से सीएस डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को फिर से स्पष्टीकरण पूछा है। सीएचसी प्रभारी को भेज पत्र में सीएस ने कहा है कि उन्होंने आदेश के बाद भी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की। उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कमेटी से न कराकर उनसे दस्तावेज मांग लिए और दो दिन का वक्त भी दे दिया। सीएस ने कहा कि मुशहरी सीएचसी प्रभारी को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर केंद्रों की जांच करनी थी जो नहीं की गई। सीएस ने 24 घंटों में इस पर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...