मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुशहरी। प्रह्लादपुर में रविवार को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च विभिन्न गांवों से गुजरते हुए आंबेडकर भवन पर सभा में तब्दील हो गया। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नेता रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के मुखियापति कालीकांत झा ने प्रहलादपुर पंचायत के मुखिया उदय चौधरी पर जानलेवा हमला की निंदा की। सीपीआईएमएल के जिला सचिव अजीमुल्लाह अंसारी, ओमप्रकाश सिंह, अनुकूल कुमार, रमेश महतो, दिनेश राय, लखींद्र महतो, राजेंद्र प्रसाद, मुखिया उदय चौधरी, रामनरेश राम, परमानंद पाठक, मेघनाथ साह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...