मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर। मुशहरी की सात साल की बच्ची सुमन कुमारी में एईएस की पुष्टि हुई है। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बच्ची को 13 मई को चमकी के लक्षण होने पर एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। बच्ची में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। ठीक होने पर बच्ची को 16 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। मालूम हो कि जिले में अब तक एईएस के 17 मामले सामने आ चुके हैं। इस वर्ष अब तक बोचहां से 5, कुढनी से 2, मीनापुर से 2, मोतीपुर से 2, मुशहरी से 4, पारू से 2 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...