मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुशहरी। छपरा मेघ में रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक खेत से 432 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग गए। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि सूचना मिली थी कि नया गांव निवासी शराब तस्कर रिशु कुमार, राजू कुमार गुप्ता और पलटा साह ने शराब की खेप मंगवाई है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की। थानेदार ने बताया कि मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में अवर निरीक्षक जयकिशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हिरन प्रसाद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...