मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुशहरी। मणिका विशुनपुर चांद पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ विजय शर्मा और शहरी वार्ड 25 के वार्ड पार्षद उमाशंकर पासवान को जिलास्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) सदस्य बनाया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक में निर्णय के बाद जिम्मेवारी दी गई है। डीएम ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सदस्य बनाये गए हैं। समिति के अध्यक्ष डीएम होंगे। सदस्य बनाये जाने पर विधायक अमर कुमार पासवान, मुशहरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अनवार अहमद, मुखिया रीना देवी, विजय पासवान, तरुण पासवान, अभय कुमार, उदय चौधरी, सोनी कुमारी ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...