मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुशहरी। छपड़ा मेघ की महिला रेणु देवी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। उसने एसएसपी, डीएम, डीआईजी, डीजीपी, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव, राजस्व मंत्री, प्रधान सचिव, सीएम को ईमेल भेजा है, जिसमें भूमि विवाद का समाधान नहीं होने पर प्रखंड मुख्यालय पर आत्मदाह का ऐलान किया है। बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आवेदन सौंपा है। उसने बताया कि गलत तरीके से पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने उनके पट्टीदार से जमीन लिखवा लिया। मामले को लेकर पहले भी मारपीट की गई है। थाना में केस दर्ज है। जान मारने की भी धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...