मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुशहरी। थाना क्षेत्र के मणिका मन में शनिवार को शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानेदार सुबोध कुमार मेहता मौके पर पहुंचे। शव को मन से निकलवाया। वहीं, एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किए। शव की पहचान नहीं हुई है। इधर, दोपहर बाद डीएसपी 2 मनोज कुमार सिंह भी पहुंचकर छानबीन की। उसके बाद देर शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शव से दुर्गंध आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...