मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुशहरी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया। एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी और महागठबंधन प्रत्याशी अमर कुमार पासवान ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मुशहरी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रोड शो किया। प्रत्याशियों ने रणनीतिकारों के साथ बूथ मैनेजमेंट की पहल शुरू कर दी है। इधर, मुशहरी पुलिस द्वारा शाम में एसएसबी जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत गश्त लगाया। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि बूथों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुविधाओं की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...