सहारनपुर, जून 7 -- क्षेत्र में ईद उल अजहा अकीदत के साथ मनाया गया। नमाज के बाद मुल्क व कौम की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई। बाद कुर्बानी की रस्म अदा की। सिरसली कलां ईदगाह में कारी अकमल, नूनाबडी ईदगाह में मौहम्मद अनसार ओलिया मस्जिद में कारी महबूब तथा कुतुबामाजरा मस्जिद कारी रइस एंव अंबेहटामोहन में मौहम्मद मुन्तजिर एवं सहजी ईदगाह में मौहम्मद आलिम ने नमाज अदा कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...