हाथरस, जून 8 -- मुल्क में अमन चैन शांति की दुआ मांगी जिलेभर में उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार मुरसान गेट स्थित ईदगाह में अता की गई नमाज, गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शनिवार को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर सुबह सात बजे से ही नमाजियों का आना शुरू हो गया। सवा सात बजे हाफिज मोहम्मद इनाम साहब ने नमाज अता कराई। ईदगाह में भीड़ बढ़ने पर मुस्लिम समाज व प्रशासन ने लोगों को अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने की घोषणा की। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से शाम तक मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। सोशल मीडिया पर भी ईद के त्योहार का उल्लास छाया रहा। हाफिज इनाम अब्बासी द्वारा नमाज अता कराई गई। नमाज के बाद अल्लाह से प्रदेश और मुल्क में अम...