वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा की जिला एवं महानगर इकाई सहित अन्य आनुषांगिक संगठनों ने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 87वीं जयंती शनिवार को मनाई। अलग-अलग स्थानों पर हुए आयोजनों में मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक संघर्ष, उनकी उपलब्धियों और समाज के प्रति उनके योगदान का स्मरण किया गया। जिला इकाई की ओर से अर्दली बाजार स्थित कार्यालय में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बतौर रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने कई बड़े फैसले देश और राज्य के हित में लिए। उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं पिछड़े समाज के अधिकार और उनके उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़' की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में जिला प्रवक्ता संतोष यादव, डॉ.उमाशंकर सिंह यादव, रामसिंह यादव, रामनरेश...