मेरठ, नवम्बर 23 -- सरधना। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने गरीब व बुजुर्गों को फल वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। सभी मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नेता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अली शाह, शाहवेज अंसारी, हाजी आशिक अली, मंजूर मालिक, अशरफ राणा, अफजाल मालिक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...