शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष तनवीर खान की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में नेताजी के जीवन, संघर्ष और समाजवादी चिंतन पर विस्तृत चर्चा हुई। तनवीर खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों, किसानों और नौजवानों के हक़ की लड़ाई के प्रतीक थे। पूर्व विधायक राजेश यादव और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने नेताजी की जमीनी राजनीति और लोकप्रियता को याद किया। कार्यक्रम में रणजय सिंह यादव, ज्योत्सना कश्यप, अतिउल्लाह सिद्दीकी, चौधरी रामकुमार भोजवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...