कोडरमा, मई 12 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि सरकार ने डोमचांच को नगर पंचायत का दर्जा तो दे दिया है। लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आज भी कई ऐसे इलाके हैं,जहां मुलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है। लोग सुदूरवर्ती गांवों से भी खराब स्थिति में जीवन जीने को विवश हैं। कुछ इसी तरह का हाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के बेलाटांड़ का है। यहां लोग आजादी के इतने वर्ष बाद भी सुविधाओं से महरूम हैं। नगर पंचायत का गठन होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि कुछ बदलाव होगा,लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। भीषण गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पानी की है। स्थानीय लखन दास की मानें,तो हम लोगों के बीच पानी को लेकर हा-हाकार मचा है। जंगल से सटा हम लोगों का गांव पड़ता है। पूरे गांव की प्यास बुझाने के लिए मात्र एक चापानल है,उससे भी दूषित पानी निकलता है। ऐसे...