नई दिल्ली, जुलाई 13 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगी। राष्ट्रपति भवन सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति यात्रा के पहले सोमवार को एम्स भुवनेश्वर के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। मंगलवार को वह रावेनशॉ विश्वविद्यालय के 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और कटक स्थित रावेनशॉ गर्ल्स हाईस्कूल के तीन भवनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी। वह कटक में आदिकवि सरला दास के जयंती समारोह में भी शामिल होंगी और कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...