मोतिहारी, अगस्त 10 -- मोतिहारी। एनएच 27 पर कोटवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक मुर्गी लदे पीकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है। मौके से पिकअप पर सवार दो शराब धंधेबाज पकड़े गए है। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि सूचना पर कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 27 से एक मुर्गी लदे पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मुर्गियों के बीच केज में छुपाकर रखी गयी 276 पीस बीयर व 144 पीस विदेशी शराब बरामद हुई। शराब बरामदगी के बाद पिकअप सवार दो शराब धंधेबाज कोटवा थाना के बेलवामाधो निवासी मो.रौशन तथा पश्चिमी चम्पारण के रामनगर निवासी भन्नू मियां को गिरफ्तार कर लिया गया। पीकअप समेत बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ, ...