रामपुर, जनवरी 16 -- तापमान संतुलित रखने के लिए लगाई गई भट्ठी से पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू को मशक्कत शुरू की। लेकिन तब तक पूरा फार्म जलकर तबाह हो गया। मालिक के मुताबिक तीन लाख के मुर्गी बच्चे समेत करीब दस लाख रुपए का नुकसान हो गया। नगर के मोहल्ला भीतरगांव के रहने वाले फाजिल का शाहबाद के लश्करगंज रोड पर पोल्ट्री फार्म है। फाजिल के भतीजे सरफराज ने बताया कि फार्म में करीब छह हजार मुर्गी के बच्चे पाले जा रहे थे। मुर्गी के बच्चों के लिए तापमान संतुलित रखना पड़ता है। इस कारण वहां भट्ठी लगी हुई है। अंदेशा है कि उसी से निकली चिंगारी से फार्म में आग लग गई। इससे तीन लाख रुपए के मुर्गी बच्चे और सात लाख रुपए की लागत से तैयार फार्म जलकर राख हो गया। फार्म मालिक ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग उठाई...