बिजनौर, मई 10 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव गन्धौर में विकास पोल्ट्री फार्म हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से 2500 मुर्गी के बच्चे जलकर मर गए। जिससे पोल्ट्री फार्म हाउस मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस को थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव गन्धौर निवासी विकास कुमार का एक विकास पोल्ट्री फार्म हाउस है। जिसमें दोपहर में पोल्ट्री फार्म हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से 2500 मुर्गी के बच्चे जलकर खाक हो गए है। पोल्ट्री फार्म हाउस मालिक विकास ने बताया कि लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची जहां घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विकास ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थ...