बस्ती, मई 15 -- बस्ती। बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीम ने बुधवार को रामनगर ब्लॉक के कई गांवों में स्थित पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण किया। टीम की ओर से शनिचरा, कलन्दरनगर, मझारी बाजार, जोगियापाठक व आदमपुर सहित अन्य गांवों के संचालकों व कारोबारियों से बर्ड फ्लू से बचाव के लिए नियमित रुप से सफाई रखने व प्रति सप्ताह पोल्ट्री फार्म में चूना छिड़कने के लिए कहा गया। टीम में डॉ. संतोष कुमार व पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय, दिनेश कुमार, रामसुबाष सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी डिप्टी सीवीओ भानपुर डॉ. बलराम चौरसिया ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...