हापुड़, फरवरी 8 -- मुर्गी दाना व्यापारी के साथ आरोपियों से बकाया पैसों का तकादा करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी आदिल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि करीब तीन वर्षों से अमजद, इमरान, हाजी रफीक, समीर के साथ मुर्गी दाने का कारोबार कर रहा है। सभी लोगों ने करीब एक वर्ष से पीड़ित के माल के बकाया पैसा नहीं दिया है। पीड़ित ने आरोपियों से अपने पैसो का लगातार तगादा करता आ रहा है। 5 फरवरी को वह कस्तूरी बाई कोल्ड स्टोर के सामने बुलन्दशहर रोड स्थित अपने आफिस पर गया तो इमरान, अमजद, हाजी समीर ने पीड़त को पैसा देने से साफ मना कर दिया और गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट कर दी। भविष्य में तका...