बलिया, दिसम्बर 16 -- भीमपुरा। स्थानीय पुलिस ने मुर्गा फार्म संचालक अब्दुलपुर मदारी निवासी पवन सिंह के खिलाफ फ्राड का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। एक अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी और एक कम्पनी के मैनेजर विनोद ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि पवन के साथ मुर्गा पालने का एग्रीमेंट हुआ जिसके बाद चूजा, दवाई और दाना आदि उपलब्ध करा दिया गया। जब मुर्गे तैयार हो गये तो उसने कम्पनी की जगह किसी अन्य व्यक्ति को बेंच दिया। इसके चलते कम्पनी को करीब 13.63 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एसओ अखिलेश चंद पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...