रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- पब्लिक इंटर कॉलेज में न्याय पंचायत स्तरीय स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल प्रतियोगिता हुई। मुर्गा झपट प्रतियोगिता में विभिन्न केटेगरी में गुरुदयाल और हरदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान मुर्गा झपट प्रतियोगिता और खो खो प्रतियोगिता हुई। मुर्गा झपट प्रतियोगिता के 48 किग्रा वर्ग में गुरुदयाल ने प्रथम और मुबारक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 51 किग्रा वर्ग में हरदीप सिंह ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो अंडर 19 बालक वर्ग में नैंसी इंटरनेशन...