मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुरौल। मीरापुर पंचायत के मोहनपुर गांव में सोमवार को दीपक कुमार की पत्नी आशा कुमारी (21) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव घर में फंदे से लटका हुआ था। आशा की शादी दो महीने पहले हुई थी। सूचना पर समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने के मालीनगर गांव से पहुंचे आशा के मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। आशा की बहन चांदनी देवी ने पुलिस को बताया कि आशा कुमारी और दीपक कुमार प्रेम करता था। उसने बहन की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। सकरा थाने के एसआई शिव जतन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...