मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुरौल। नगर पंचायत मुरौल के वार्ड 5 में रविवार को गैस रिसाव से भीषण आग लग गई। इसमें बैजनाथ पासवान, संजय पासवान और अजय पासवान का घर जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची मिनी दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बैजनाथ पासवान ने बताया कि दूसरी बेटी की शादी चार मई को होनी है। घर में रखा कोई सामान नहीं बचा। उपमुख्य पार्षद अजय यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...