मधेपुरा, अगस्त 6 -- आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौत के मजदूर की हैदराबाद में वेयर हाउस निर्माण के दौरान ऊपर से गिरने पर मौत हो गई। सोमवार की देर रात उसका शव मुरौत गांव पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मचाने लगी और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना दो अगस्त के रात की बतायी गई। ग्रामीणों ने बताया कि किशनपुर-रतवारा पंचायत के विस्थापित मुरौत वार्ड 15 निवासी इंग्लिश सिंह का पुत्र पीयूष कुमार (20) करीब एक महीना पूर्व मजदूरी करने हैदराबाद के सिकंदरा बाद गया था। जहां उसने सिकंदरा बाद में एक बड़ी वेयर हाउस निर्माण में मजदूरी करने लगा। दो अगस्त की रात करीब 12 बजे मजदूरी करने के दौरान वेयर हाउस के करीब 60 फीट ऊंची ऊपरी भग में काम करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटने से वह नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मौ...