दरभंगा, मई 21 -- जाले। कमतौल स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रिकवरी मैन दीपक कुमार की स्प्लेंडर प्लस बाइक मुरैठा गांव से चोरी हो गई। इस मामले में उसने अज्ञात चोर के विरुद्ध स्थानीय थाना में बाइक चुरा लिए जाने से संबंधित एक एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि वह 15 मई को मुरैठा गांव में एक व्यक्ति के घर लोन रिकवरी के लिए गया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह लौटकर आया तो वहां पर उसकी बाइक नहीं थी। उसने बाइक खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक नहीं मिली। दीपक कुमार पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थानाक्षेत्र के नोनीमल गांव निवासी राम बल्लभ राय का पुत्र है। वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी का काम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...