रांची, जुलाई 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी और आसपास गांवों के 50 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। रवाना होने पूर्व श्रद्धालुओं ने गांव के मंदिरों में माथा टेका और यात्रा की सफलता की कामना की। भगवा वस्त्र धारण किए महिला-पुरुष श्रद्धालु ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल कांवर यात्रा शुरू करेंगे। लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबाधाम में जलाभिषेक करेंगे। तत्पश्चात कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ धाम में बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस जत्थे में अलोक चंद्र, अंबुज चंद्र, पुष्पा देवी, खूखून चंद्र, दिनेश महादानी, रेखा देवी, रत्नेश महादानी, कालिया लोहार, आरती महतों, मंता महतों, सुश्मिता महादानी, दिपानीता माहादानी, मेघा महादानी, हेमानी महादानी, सुधीर महतो, रोशन कुमार, दीपक कु...