मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- प्रस्तावित जिला जेल के निर्माण पर 417 करोड रुपए खर्च होंगे। खर्च की पत्रावली शासन में लंबित है। लोक निर्माण विभाग ने जेल निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। शहर के बीचो-बीच स्थित कारागार अब मुड़ापांडे क्षेत्र में स्थानांतरित होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राज बहादुर ने बताया कि 2200 क्षमता वाली नई जेल प्रस्तावित की गई है। उम्मीद है कि जनवरी माह तक डीपीआर पर मोहर लग जाए, उसके बाद प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार जेल निर्माण शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...