रामपुर, फरवरी 17 -- शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरेली और मुरादाबाद के बीच खेला गया। मुकाबले में दोनो ही टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुरादाबाद की टीम ने बरेली को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 25-17-25-19 के अंको से हराकर मैच में जीत हासिल की। ओपन स्टेट पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने टीमों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले में विजेता और उप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार भी वितरित किए। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहे। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सन्तोष कुमार ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि को बुके...