वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 9 -- अगर आप मुरादाबाद से दिल्ली का रेल सफर करने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा -काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इससे मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी और सामान्यतः ढाई-तीन घंटे में पूरा होने वाला सफर छह से सात घंटे में तय होगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद-गाजियाबाद डबल लाइन पर 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर अंडर पास बनेगा। इसके लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसके अलावा 14 व 17 अप्रैल को भी अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर लेवल क्रासिंग पर अलग अलग दिनों में अंडरपास बनाने का काम होगा। इसके लिए सात-सात घंटे का ब्लॉक मंजूर हुआ है। ब्लॉक से मुरादाब...