मुरादाबाद, जून 20 -- आगामी 15 अगस्त से टोल पर नया नियम प्रभावी होगा, जबकि इस क्षेत्र के 4000 वाहनों का लोकल वाहन पास जारी है। निजी वाहन चालक और मालिक केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन से प्रसन्न है। नियामतपुर इकरोटिया टोल से हर दिन औसतन में 18 से 20 हजार वाहन गुजरते हैं। टोल क्षेत्र के 20 किमी के दायरे के वाहनों के लिए इस तरह के पास की सुविधा है। यहां से हर दिन 12000 कारें गुजरती हैं। वाहनों के टोल प्रबंधन की ओर से जारी की गई फीस को लेकर जारी कयासों पर विराम लगने वाला है। भारत सरकार की ओर से इस कार्य के लिए गजट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अब 3000 हजार रुपये चुका कर वाहन स्वामी एक साल तक हाईवे पर फर्राटा भर सकते हैं। दूसरी शर्त यह है कि इस धनराशि में 200 बार वाहनों का आना-जाना हो सकेगा। ट्रांसपोर्टर और दैनिक वाहन चालकों का कहना है कि सरकार ...