मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। इस बार मानसून सीजन में मुरादाबाद समेत कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात ने लोगों की दिक्कतें बढ़ाईं, लेकिन, मानसून की कुल बारिश औसत से थोड़ी कम ही रह गई। दक्षिण पश्चिम मानसून अब मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी से विदा हो गया है। इस बार मानसून सीजन में मुरादाबाद में सवा आठ सौ मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि, जून से सितंबर तक की औसत बारिश नौ सौ मिलीमीटर है। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला के प्रभारी निसार अहमद अंसारी ने बताया कि अगस्त और सितंबर में औसत या इससे थोड़ी अधिक बारिश हुई, लेकिन, जुलाई के महीने की बारिश औसत से करीब सौ मिलीमीटर कम होने के चलते सीजन की कुल बारिश औसत से कम रह गई। औसतन चार सौ मिलीमीटर के सापेक्ष इस बार जुलाई में तीन सौ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। अगस्त में सवा तीन सौ, सितंबर में दो सौ मिलीमीटर बारिश...