लखनऊ, अप्रैल 20 -- मुरादाबाद के उत्कर्ष सिन्हा ने उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग लीग की विजेता ट्रॉफी रोमांचक फाइनल में कानपुर के पदम वर्धन को 78 पिनफॉल से हराते हुए अपने नाम कर ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) की देखरेख में आयोजित हुई इस लीग में चार सप्ताह में 24 मैच खेले गए। उत्कर्ष सिन्हा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कानपुर के पदम वर्धन को 402-324 से हराया। उत्कर्ष ने मैच में दबाव में संयम, निरंतरता और उत्कृष्टता का परिचय दिया। उन्होंने खिताबी जीत तक के अपने सफर में चौथे स्थान से स्टेपलैडर में प्रवेश करने के बाद शीर्ष तीन खिलाड़ियों को शिकस्त दी। यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि अगले साल इस लीग का और भी भव्य संस्करण आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या एवं आयोजन का दायरा और बढ़ाया जाएगा...