बरेली, फरवरी 15 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में बिलासपुर रोड-रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग संख्या-79/सी (अलीनगर कोटा) 17 फरवरी को बंद रहेगा। सड़क एवं रेल पटरी की मरम्मत होगी। रेलवे ट्रैक पर सरफेस रबर पैड लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया, सुबह 10:00 बजे से रात आठ बजे तक सड़क यातायात रोकने को फाटक पूरी तरह से बंद रहेगा। राहगीरों के लिए वैकल्पिक मार्ग क्रॉसिंग संख्या- 84/सी कालोनी मोड़ से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...