गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मुरादनगर में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित जेएलएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, जूडो, भारोत्तोलन और फुटबॉल में दम दिखाया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समापन के मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषि कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए और सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आगे जोन और राज्य स्तरीय मुकाबलों में जिले का नाम रोशन करेंगे। जूडो में वंश त्यागी, अभिषेक, लक्ष्य त्यागी और विशाल ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल...