रांची, नवम्बर 13 -- मुरहू, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह के अवसर पर चल रहे सेवाकाल सप्ताह के तहत गुरुवार को मुरहू थाना परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग, खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेट्टा ने मौके पर उपस्थित बाइक चालकों और युवाओं से रक्तदान की अपील की। उनकी प्रेरणा से कई युवा तत्काल रक्तदान के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों में शामिल हो...