रांची, मई 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। रांची-चाईबासा पथ के पंजाबी कोठी के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पेड़ से टकरा कर पलट गई। पीक अप वैन में आम लदा हुआ था और वह जगन्नाथपुर से रांची जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक बाबूलाल रजक और सह चालक पिंटू दास वाहन के बीच में बूरी तरह से फंस कर घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही मुरहू थाना पुलिस और युथ कांग्रेस के शिबलू खान घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद जेसीबी और गैस कटर मंगा कर दोनों को बाहर निकाला गया। उन्हें इलाज के लिए मुरहू सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया। घटना में पीक अप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं दोनों वाहन चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...