रांची, नवम्बर 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर, मुरहू में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर की गई। भाषण प्रतियोगिता में आर्यन, शिल्पा और शिवचंद ने नेहरू की जीवनी पर सारगर्भित प्रस्तुति दी। निदेशक भगत ने कहा कि नेहरू बच्चों से अत्यधिक स्नेह रखते थे और बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्होंने अभिभावकों से मोबाइल युग में बच्चों के प्रति समय और ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सावित्री ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...