रांची, जुलाई 15 -- मुरहू प्रतिनिधि। पंचायत समिति मुरहू की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को दिन के 11 बजे किया गया है। जिसमें सभी विभाग और समिति के सदस्य शामिल होंगे। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी। साथ प्रखंड के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रारूप भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने प्रखंडवासियों से बैठक के माध्यम से किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर आवेदन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...