रांची, नवम्बर 19 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल सभागार में बुधवार को टीएनए प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी मुख्य रूप से शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आकलन शिक्षकों की जरूरतों को समझने और संसाधन उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। टीचर नीड असेसमेंट के दक्ष शिक्षक बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा का अवलोकन कर सकेंगे। यह आकलन शिक्षकों के व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि लायेगा। जिससे शिक्षक की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा। इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन भी किया गया। मौके पर रंजीता बाखला, अमरनाथ भगत, कविता कुमारी, ललीता कुमारी, मनोरंजन शर्मा, सुभाष साव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...