रांची, अक्टूबर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। छठ पर्व को लेकर मुरहू में माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी छठ घाटों में तैयारी अंतिम चरण में है। मुरहू मुख्य नदी घाट में पहली बार होने वाले गंगा आरती को लेकर भी लोग आस्था के साथ जुटे हुए हैं। आयोजन समिति के अरूण कुमार साबू ने बताया कि मुरहू में पहली बार छठ पूजा के आयोजन के दौरान गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाराणसी के आचार्यो के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच क्षेत्र की सुख शांति को लेकर आरती संपन्न होगी। जिससे छठ की छटा ओर भी गुलजार होगी। आरती सायं कालिन अर्घ के दौरान की जायेगी। इस आयोजन में आस - पास के इलाकों के कई लोग शामिल रहेंगे। इसके अलावा घाट में चेंजिंग रूम, लाईट सज्जा, पुष्प सज्जा आदि का कार्य भी अंतिम चरण में है। मुरहू के घाट में प्रशासन की देख-रेख में मुरहू मुखिया और पंचघाघ जलप्रपापत घ...