रांची, मई 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना के सरना टोली में अफीम की सूचना में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम ने 8 गोलियों के साथ मानसिंह मुंडू को गिरफतार किया है। गोलियों के साथ पकड़े गए मानसिंह मुंडू को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना के सरना टोली निवासी मानसिंह मुंडू के घर में अफीम होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर बिचना के सरना टोली में मानसिंह मुंडू के घर मे छापेमारी की गई। घर की तलाशी लेने के क्रम में मानसिंह मुंडू के घर से 8 गोलियां बरामद किया गया जिसके बाद मानसिंह मुंडू को गिरफ्तार किया गया। टीम में पुअनि विमल, जितेंद राम, सअनि परमानंद महतो एवं ...