रांची, अगस्त 31 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में केंद्रीय समिति की बैठक दो सितंभर को होगी। बैठक में 11 नवंबर को होने वाले सीएनटी एक्ट की 117वीं वर्षगांठ, जमीन और जंगल संबंधी राज्य सरकार की गलत नीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही भावी रणनीति तैयार की जाएगी। यह जानकारी झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने केंद्रीय समिति के सभी सदस्यों को बैठक में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...