रांची, अक्टूबर 31 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू बाजार एवं मुख्य चौक इन दिनों कचरों का ढ़ेर बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन परेशान है। चारों ओर दुर्गंध फैल रहा है और प्रशासन चुप है। संक्रामक बीमारियों की संभावनाएं बलवति हो गई हैं। मुरहू के उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार जिला के उप विकास आयुक्त आलोक कुमार को लिखित आवेदन दिया गया है, परंतु अब तक केवल औपचारिकता निभाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुरहू प्रखंड में कचरा बाइंडिंग मशीन लगाए हुए दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरकारी धन खर्च हो गया, पर स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। उप प्रमुख ने बताया कि मुरहू बाजार की सफाई का टेंडर जिला परिषद द्वारा दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने अब तक कच...