रांची, अगस्त 11 -- मुरहू-रनिया हिटी। जिले के मुरहू और रनिया प्रखंड में पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा को गुमला में पुलिस द्वारा एनकांउटर में मारने के विरोध में बंद का असर देखा गया। सोमवार की सुबह स्थानीय अखबार के माध्यम से बंद की सूचना मिली। इसमें केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अमृत होरो द्वारा किया गया था। बंद का समर्थन नहीं करने पर सैनिक कार्रवाई की बात कही गई थी। इसके आलोक में मुरहू में सुबह दुकानें खुलीं, परंतु बंद की सूचना मिलते ही सभी ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए। साथ ही मुरहू में लगने वाला साप्ताहिक हाट प्रभावित रहा। मुरहू पीएलएफआई के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है। कमांडर जीदन गुड़िया, बगराय चंपिया, सुलेमान गुड़िया आदि के मारे जाने और कई उग्रवादियों के पकड़े जाने के बाद संगठन का प्रभाव कम हो गया था। हालांकि बंद के दौरान लंबी दूरी...