हाथरस, जून 10 -- हाथरस। मुरसान के गांव को नगर पंचायत मुरसान के सीमा विस्तार के सम्बन्ध में सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। उनसे मांग की कि तीन गांवों को सीमा विस्तार में जोड़ा जाये। मुरसान नगर व क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर के प्रबुद्धि नागरिकों की बैठक पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुयी जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने कहा कि गाँव ताजपुर, दयालपुर, केशरगढी, नगला धर्मा, खोकिया, नगला बाबू, नगला खरगू, हडैला, फुसकरा, फरसौटी के साथ-साथ नगला शीशम, नगला हेमा व टिमरली को भी जोडा जाये। नगला शीशम व नगला हेमा व टिमरली के लोग व्यवहारिक रूप से कस्बे व करने के लोगों से जुडे हुये आवास व व्यवसाय भी मुरसान में हैं। नगला शीशम, नगला हेमा व टिमरली गाँवों की सीमा कस्बा मुरसान की सीमा से जुड...