सहरसा, मई 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मुरली बसंतपुर अंतर्गत पंचायत भवन मुरली बसंतपुर में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता एवं पिरामल फाउंडेशन की उपस्थिति में जीपीपीएफएफटी की बैठक हुई। मुरली बसंतपुर को मॉडल पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है। पंचायत को कुपोषण मुक्त पंचायत फाइलेरिया मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए विशेष रूप से जीपीपीएफटी समिति को मिलकर काम करना है। जिससे पंचायत एक मॉडल पंचायत के रूप में उभर कर आ सके। पंचायत के सभी लाभार्थी स्वस्थ और जागरूक हो सके। इस कार्य में पीरामल फाउंडेशन का विशेष सहयोग लिया जाएगा। इस बैठक में मुखिया मंजू देवी, पंचायत सचिव, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार, अखलेश कुमार ,कार्यपालक सहायक रिमझिम कुमारी,भीबीडीएस संजय कुमार, वार्ड सदस्य, पिरामल फाउंडेशन के पीओ राजेश कुमार , एएनएम, आ...