मधेपुरा, सितम्बर 1 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि ।मुरलीगंज रेलवे ढाला से लगभग सौ मीटर दक्षिण एसएच 91 मुख्य सड़क के बीच बना गड्डा व जर्जर स्थिति को मोटरेबल कर दिया गया है। शनिवार को सड़क में बने खतरनाक गड्ढे को जेसीबी से मोटरेबल किया गया है। सड़क में एक से दो फीट तक बने गड्ढे में जल जमाव के कारण छोटे वाहनों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य सड़क में बने गड्ढे खतरनाक साबित हो रहा था। लेकिन मोटरेबल कर देने से लोगों को आवागमन में सहुलियत हुई है। मालूम हो कि 23 अगस्त को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर विभागीय अधिकारी ने संज्ञान लिया और जर्जर सड़क व गड्ढा को मोटरेबल कराया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक ठोस काम नहीं होगा, तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है। फोटो-मुरलीगंज रेलवे ढाला से दक्षिण जर्जर एसएच ...