मुंगेर, अगस्त 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की रात नगर के ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुरमई आयोजन किया गया। संगीत शिक्षक पंडित अरुण कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं संचालन व अभिषेक पाठक के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ संगीत साधकों ने सुरीली भजन की प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती और गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में रिया कुमारी ने सत्यम शिवम सुंदरम और राग आसावारी में भजन प्रस्तुत किया। पिंकी ने राग भैरव पर आधारित भजन सुनाया। संकित कुमार ने लगन तुमसे लगा बैठा भजन प्रस्तुत किया। परी ने मुरली की तान सुनूंगी भजन से सबों का आशीर्वाद बटोरा। रिया ने राग खमाज और रिंकी ने राग भुपाली, अंशु प्रिया और अनुकृति साहा ने राग खमाज में भ...